SHRI PAL SINGH

An Enterpreneur With Kind Heart

Blog

कोरोना संकट कविता – एक विश्लेषण

कोरोना संकट सब पर आया, क्यूँ सबका नजरिया जुदा जुदा है…

दोस्तों, यह मेरी आज की कविता का title है| अंग्रेजी में एक कहावत है “We are in the same boat”. कोरोना संकट की इस घडी में ये कहावत यह सोचकर याद आ गयी की देखो पूरा देश बल्कि पूरा विश्व एक साथ एक जैसे संकट में फंस गया, कोरोना संकट सबके लिए एक जैसा है “We are in the same boat”. क्या वास्तव में ऐसा ही है?

नहीं,  ऐसा नहीं है… हम सब एक ही कोरोना रुपी तूफ़ान का सामना कर रहे है पर हम सबके तरीके, नजरिये, मुसीबतें और जरूरते सब अलग अलग है….. इसी पर मैंने कुछ पंक्तियाँ लिखी है, पसंद आये तो आपकी वाह मिले…….

 

कोरोना संकट सब पर आया, क्यूँ सबका नजरिया जुदा जुदा है,
कोई भूखा चाहे २ रोटी, कोई समोसे जलेबी रोज बना रहा है |
कोई कर रहा रब का सजदा कोई डॉक्टर को ही रब बता रहा है|
कोरोना संकट सब पर आया, क्यूँ सबका नजरिया जुदा जुदा है||

कोरोना संकट सब पर आया, क्यूँ सबका नजरिया जुदा जुदा है,
कोई है अपने घर से बेघर, कोई मजे से घर में छुट्टी मना रहा है|
कोई बस सिस्टम को कोसे कोई सिस्टम का हाथ बंटा रहा है|
कोरोना संकट सब पर आया, क्यूँ सबका नजरिया जुदा जुदा है||

कोरोना संकट सब पर आया, क्यूँ सबका नजरिया जुदा जुदा है,
कोई मांगे अल्लाह की रहमत, कोई घंटी शंख रोज बजा रहा है|
कोई दे रहा सबको लंगर तो कोई पत्थर कहीं रोज बरसा रहा है|
कोरोना संकट सब पर आया, क्यूँ सबका नजरिया जुदा जुदा है||


दोस्तों, हमारी राहें, रफ़्तार, हमारे तरीके अगर अलग अलग है, और मन्जिल अगर एक है वो है “कोरोना की  हार” तो फिर सबके कोरोना को हराने के तरीके क्या जायज न मान लिया जाए | मेरी कश्ती डूब रही तो तेरा जहाज क्यों तैरे, ऐसा नजरिया पूरे देश और समाज के लिए क्या खतरा न मान लिया जाए|    


किसी को दारु की तलब है तो किसी को चाहिए बस दवा,
कोई लाशो के पास लेटा है तो कोई डर के मारे हुआ तन्हा |
कोई अब भी दौलत कमा रहा तो कोई कहे कहाँ से आयेगा पैसा,
कोरोना संकट सब पर आया, क्यूँ सबका दर्द फिर नहीं एक जैसा||     

 

दोस्तों, हम सब अपने अपने तरीकों से कोरोना संकट से लड़ रहे है| आइये हम सब कोरोना के खिलाफ एक ही धर्म ‘इंसानियत’ के लिए, एक ही देश ‘हमारा भारत’ के लिए, एक होकर, संकट की इस घडी में एक दूसरे का साथ देते हुए, सरकारों के निर्देशों का पालन करते हुए, हम सब मजबूती से खड़े हों| हम सभी सुरक्षित रहे, जरुरत-मंदों की मदद करते रहे, इसी भावना के साथ मेरा सभी कोरोना योद्धाओं को नमन, आप सबको धन्यवाद….

जय हिन्द……
आपका श्री

Click here to watch this on youtube.

 

 

SHRI

Leave a Reply

Be the First to Comment!

Notify of
avatar
497

wpDiscuz