1) दीप तले अँधेरा| सबको प्रकाश देने वाले दीपक के पास भी अन्धकार रह जाता है, इसका मतलब कोई भी ज्ञान में पूर्ण नहीं है| – “Practice Constant Learning”
2) सभी के साथ एक समान व्यवहार करें, दीपक गरीब के घर में जले या अमीर के घर में, एक समान प्रकाश देता है| – “Practice No Discrimination”
3) जिस प्रकार छोटे-छोटे दिये मिलकर अन्धकार को भगा देते है, वैसे ही छोटे-छोटे Planned Efforts से बड़े Goal भी हासिल हो सकते है| – “Practice milestone-based approach for big goals”
4) दीपावली के दीपक इस बात का प्रतीक है कि अँधेरा कितना भी घना हो, महत्त्व प्रकाश का ही होता है| – “Practice Positivity”
5) कभी अहंकार न करे, दीपक भी अंत में बुझकर अन्धकार में समां जाता है| – “Practice Politeness and be Humble”
Leave a Reply
Be the First to Comment!